गंगा नदी के घाट इधर हैं
संकटमोचन मंदिर भी
बनारस का बजरा औ ' पान
कम्पू का इश्टाइल भी
आओ आओ देखो यूपी
कजरी चैती होती रहती
आल्हा औ ' पाती भी है
राधा सीता सहमी सहती
भांगरा औ ' गुरुद्वारे हैं
मंदिर मस्जिद बड़े बड़े
अभयारण्य हैं नए कई
दुधवा जैसे पशु खड़े
उत्तर प्रदेश बने ये उत्तम
शिक्षा नीति लाते हैं सही
लेकिन गरीबी कंटक बन
डसते हैं यह नाग वही
अखिल भैय्या का है सैफई
औ ' राहुल की शान बन
छत्रपति शाहूजी महाराज नगर
अमेठी रायबरेली हैं वन
बंजर ज़मीन भी है यहाँ
और किसान कॉल सेंटर भी
लेकिन मरते किसान देख
भयभीत हों कृषि उद्दोग गयी
मेरा उत्तर प्रदेश महान
जहाँ बैठे सब एक समान
झाँसी की रानी का गढ़
जय भारत जय हिंदुस्तान !
संकटमोचन मंदिर भी
बनारस का बजरा औ ' पान
कम्पू का इश्टाइल भी
आओ आओ देखो यूपी
कजरी चैती होती रहती
आल्हा औ ' पाती भी है
राधा सीता सहमी सहती
भांगरा औ ' गुरुद्वारे हैं
मंदिर मस्जिद बड़े बड़े
अभयारण्य हैं नए कई
दुधवा जैसे पशु खड़े
उत्तर प्रदेश बने ये उत्तम
शिक्षा नीति लाते हैं सही
लेकिन गरीबी कंटक बन
डसते हैं यह नाग वही
अखिल भैय्या का है सैफई
औ ' राहुल की शान बन
छत्रपति शाहूजी महाराज नगर
अमेठी रायबरेली हैं वन
बंजर ज़मीन भी है यहाँ
और किसान कॉल सेंटर भी
लेकिन मरते किसान देख
भयभीत हों कृषि उद्दोग गयी
मेरा उत्तर प्रदेश महान
जहाँ बैठे सब एक समान
झाँसी की रानी का गढ़
जय भारत जय हिंदुस्तान !